
अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही व्यापारिक समस्याओं के निराकरण में जुटे अतुल चौधरी
मिहींपुरवा/बहराइच l व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल चौधरी के प्रयास से नालियों की सफाई का कार्य I शुरू हो चुका है व्यापार मंडल अध्यक्ष से जानकारी करने पर बताया गया हम व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी संबंधित किसी भी समस्या को दूर करने के लिए हम व्यापारियों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे व्यापारियों की आम समस्या को लेकर उन्होंने बताया मूल रूप से मिहींपुरवा कस्बे की विद्युत समस्या हमेशा बनी रहती है
इस संबंध में हम जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस समस्या को लिखित रूप से रखेंगे और जल्द से जल्द इस समस्या को दूर की जाएगी इसके अलावा व्यापार मंडल से संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उसको हम भरसक प्रयास करेंगे कि उस समस्या को दूर किया जा सके। और उन्होंने सुझाव दिया कि सभी व्यापारी हमारे अपने बीच के भाई बंधु हैं अपने व्यापारियों की मार्गदर्शन की भी हमें आवश्यकता है कृपया वह भी समय-समय पर हमें सुझाव देते रहें जिससे कि हम अपने व्यापारी भाइयों का सहयोग कर सकें l










