
- मण्डलायुक्त ने बैठक के माध्यम से अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
प्रतापगढ़। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरुवार को अफीम कोठी के सभागार में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 19 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) शत्रोहन वैश्य सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि 19 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से जनपद मुख्यालय के हादीहाल (तुलसीसदन) में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि 20 मार्च 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा, आयोजन में मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो तथा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये व प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 21 मार्च को समस्त विकास खण्डों में मिशन कल्याण के अन्तर्गत किसान के हित में एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियों स्कवॉड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु एवं उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलाई जा रही योजनाओं आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
- बेल्हा देवी मंदिर में पहुंचकर किया दर्शन पूजन
प्रतापगढ़। मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल विकास भवन में अधिकारियों की बैठक करने के बाद गायघाट रोड स्थित निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया और निर्धारित समय में इसे पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला अस्पताल में भी मेडिकल कालेज का निर्माण होने की जानकारी अधिकारियों से की। उन्होंने कहा कि हर हाल में निर्धारित समय में कार्य पूरा होना चाहिये।
इसके बाद मण्डलायुक्त सीधे बेल्हा देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बेल्हा देवी मंदिर का दर्शन पूजन किया और प्रसाद ग्रहण किया। मण्डलायुक्त ने पुजारी से बेल्हा देवी के महत्व बारे में जानकारी प्राप्त किया। मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी डा0 नितिन बसंल, एसडीएम सदर मोहनलाल गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। लगभग 20 मिनट तक मंदिर में रहने के बाद मण्डलायुक्त वापस लौटे।










