
भोगांव/मैनपुरी। नगर के नेशनल पी०जी० कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिक युवोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 आशा रानी वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम मंे पहले दिन भाषण प्रतियोगिता, कोविड-19 के दौरान पढ़ने वाली मानव जीवन पर प्रभाव विषय पर, गायन प्रतियोगिता जिसमें काव्य पाठ एवं देश भक्ति गीत, संगीतमय सुमधुर झंकृत कर देने वाली भाव अभिव्यक्ति एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गुरूवार को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय मानव जीवन पर जो प्रभाव पड़े सामाजिक आर्थिक स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में विषयों का भाषण दिया। छात्र छात्राओं ने गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत गायन प्रस्तुति दी और मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन पुस्तकीय ज्ञान से हटकर किया जाता है। जिसमंे विद्यार्थियों के अंदर ऐसी प्रतियोगिताएं छुपी हुई होती हैं, जिन्हें को प्रदर्शित नहीं कर पाते इन वार्षिकी युवोत्सव के माध्यम से प्रतिभाओं को बाहर निकालना ही उद्देश्य होता है।
उन्होंने अवगत कराया कि प्रतियोगिताएं 2 दिन होनी हैं उनका परिणाम 19 मार्च 2021 को कार्यक्रम समापन के समय घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 वंदना सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजन के विषय में अवगत कराया। इस मौके पर महाविधालय के समस्त शिक्षक एंव छात्र छात्रायें मौजूद थे।










