“प्रेरक जनपद बनाने को सभी शिक्षक अपने दायित्वों का करें ईमानदारी से निर्वहन” : उदयराज

मासिक शिक्षक संकुल में बोले डायट प्राचार्य, बच्चों के लिए स्कूल में शिक्षा व संस्कार दोनो का समावेश ऐसे पढ़ायें अध्यापक।

बहराइच l शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र चित्तौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कमोलिया ख़ास में न्याय पंचायत के शिक्षको की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें डायट प्राचार्य व प्रभारी बीएसए उदयराज मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित रहे। बैठक की अध्यक्षता नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी ने की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चित्तौरा के न्याय पंचायत बरहिया कुसौर की शिक्षक संकुल मासिक बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।

बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने भाग लिया। प्राचार्य श्री उदयराज ने मिशन प्रेरणा के निर्धारित बिंदुओ पर न्याय पंचायत की विद्यालयवार समीक्षा की तथा उपस्थित अध्यापकों से अपने दायित्वों के संजीदगी से निर्वहन करने की नसीहत दी। बैठक में शिक्षकों द्वारा रिमीडियल लर्निंग, स्पॉट असेसमेंट, अभिभावकों से प्रत्येक 15 दिन में फीडबैक, व लक्ष्य एप्प पर छात्र की दक्षताओं का आंकलन करने सम्बन्धी प्रभावपूर्ण प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने बैठक के बाद विद्यालय की लाइब्रेरी व परिसर का मुआयना किया व सराहना की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में डायट मेंटर आकाश दुबे, एआरपी विश्वेश्वर मौर्य, प्रधानाध्यापिका अफसाना बेगम, आंचल श्रीवास्तव, अंजना सिंह प्रतीक्षा त्रिपाठी, हेमलता यादव राकेश सैनी व अन्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...