चैकीदार की लाठी-डण्डे से पीटकर निर्मम हत्या, दूसरा घायल, अस्पताल में भर्ती

प्रतापगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र के गोडे़ गांव में एक पाइप के गोदाम की रखवाली कर रहे चैकीदार की लाठी-डण्डे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई जबकि दूसरा चैकीदार हमले से बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीती रात चैकीदार की हत्या की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर शुक्रवार की प्रातः पुलिस भी पहुंची लेकिन किसी हमलावर का पता नहीं चल सका है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्विवेदी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल चैकीदार का हाल-चाल लिया तथा घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।


घटना के बारे में बताया जाता है कि गोडे़ गांव में रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री थी जो पिछले दस वर्षों से बंद पड़ी है। इसकी सुरक्षा में दो चैकीदारों की ड्यूटी रहती है। बीती रात 60 वर्षीय चैकीदार छोटकऊ सरोज पुत्र मोहन सरोज निवासी सितार, कोतवाली नगर तथा 62 वर्षीय जंग बहादुर सिंह पुत्र शिव नारायण सिंह, निवासी गोडे़ कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ पाइप की बंद फैक्ट्री के सामने सोए हुए थे। हमलावरों ने लकड़ी के डण्डे से दोनों चैकीदारों पर हमला कर दिया जिसमें छोटकऊ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि जंग बहादुर का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर सीओ सिटी, नगर कोतवाल, चिलबिला चैकी प्रभारी घटना स्थल पर पहंुचे। पुलिस हमलावरों की खोजबीन में जुट गई है। समाचार भेेजे जाने तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

खबरें और भी हैं...