
- रामपुर डाबी में जहरीली शराब पीने से हई थी चार की मौत
प्रतापगढ़/परियावां। थाना संग्रामगढ़ पुलिस को 14/15 मार्च को थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में हुए जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त में बाबूलाल पटेल पुत्र पृथ्वी पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज व अमन पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल नि0 नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज शामिल रहे। इनके पास से एक दो लीटर की प्लास्टिक की बोतल में ओपी केमिकल शराब, एक पतीला व गिलास (शराब बनाने के बर्तन) व 1145 रु0 नगद शराब बिक्री का बरामद हुआ। बता दें कि 14/15 मार्च की रात्रि में थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी में चार व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। इस सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना संग्रामगढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना संग्रामगढ़ के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान उक्त अभियोग से सम्बन्धित दोनों अभियुक्त बाबूलाल व अमन को थानक्षेत्र के रजैसा चैराहे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों के द्वारा 13/14 मार्च को शांतिनगर के पास शराब बेची गयी थी, जिसको पीने से ग्राम मनोहरपुर रामपुर डाबी के चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी और काफी लोग बीमार हो गये थे।










