बिजनौरः पुलिस की छापेमारी सेे फरार चल रहा तनवीर अंसारी भूमिगत


शहजाद अंसारी

बिजनौर। एक माह पूर्व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की दौरान नगीना में नगर पालिका चेयरपर्सन पति व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान पर जानलेवा हमला करने में नामजद तनवीर अंसारी की गिरफ्तारी के लिए नगीना पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी तनवीर के परिजनों को चेतावनी देकर वापस लौट आई।

मालूम हो कि एक माह पूर्व 20 फरवारी की दोपहर लगभग तीन बजे नगीना में नहटौर बस अड्डे के पास जौहर अली द्वार के पास नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम के पति व पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान ठेकेदार अफसर उर्फ शददन व पालिका के कर्मचारियों के साथ पालिका की आराजी पर से लोगों द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा रहे थे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान तनवीर अंसारी पुत्र अब्दुल कय्यूम निवासी मोहल्ला लालसराय अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ आया और अतिक्रमण हटाने वाली टीम को गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। शेख खलीलुर्रहमान ने जब उन्होने बचाने का प्रयास किया और अतिक्रमण हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न न करने के लिए हिदायत दी तो तनवीर अंसारी ने गुंडई दिखाते हुए जान से मारने की नियत से उनका का गला घोंट दिया था। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने तनवीर अंसारी की धौलपूजा कर शेख खलीलुर्रहमान को बचाया। भीड के हाथो ठुकने के बाद तनवीर अंसारी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया था।

पुलिस ने शेख खलीलुर्रहमान की तहरीर पर तनवीर अंसारी पुत्र अब्दुल कय्यूम व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 353 (सरकारी काम में बाधा डालने), 323, 504, 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी तनवीर अंसारी भूमिगत हो गया था, पुलिस तभी से आरोपी तनवीर को तलाश कर रही थी।

गुरुवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी तनवीर अपने घर में छुपा हुआ है सूचना मिलते ही चैकी इंचार्ज योगेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ आरोपी तनवीर अंसारी के घर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस के आने की भनक लगते ही शातिर आरोपी तनवीर अंसारी पहले ही पुलिस को चकमा देकर घर से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस आरोपी तनवीर के परिजनों को चेतावनी देकर वापस लौट आई। विवेचना अधिकारी एसआई योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तनवीर अंसारी मुकदमें में वांछित चल रहा है जिस कारण उसके घर दबिश दी गई है। आरोपी तनवीर अंसारी जब तक गिरफ्तार नही होता उसको पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जांएगे।

खबरें और भी हैं...