बिहार में कोरोना के 126 नए मामले, 2 संक्रमितों की मौत भी, सबसे ज्यादा संक्रमित पटना में

कोरोना की रफ्तार बिहार में काफी तेज हो गई है। रविवार को 24 घंटे में प्रदेश में 126 नए मामले सामने आए हैं जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 500 के पार हो गई है। पटना में 24 घंट में 51 नए मामले आए। पटना के बाद भागलपुर में भी कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो रही है। 24 घंटे में यहां 13 नए मामले आए हैं। राजधानी के बाद दूसरा संक्रमित जिला भागलपुर बन रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों मौत हुई है। बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के DM और सिविल सर्जन को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है।

होली में होगा हाल बेहाल

जिस तरह के कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में संभावना है कि होली के दौरान विकट स्थिति होगी। हर दिन दूसरे राज्यों से आने वालों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। पटना में हर दिन की जांच में कोई न कोई गैर प्रांत का संक्रमित पाया जा रहा है। ओडिशा, दिल्ली, मुंबई और पंजाब के साथ हैदराबाद के कई केस मिले हैं। ऐसे आंकड़े ही होली को लेकर डरा रहे हैं। होली में संक्रमण के फैलाव से बचने को लेकर DM और सिविल सर्जन को सार्वजनिक स्थानों पर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। पटना में रेलवे स्टेशन के साथ एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर जांच की टीम सोमवार से दोगुना बढ़ाने की तैयारी है।

88 से 126 आ गया एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा

शनिवार को बिहार में एक दिन में कुल 88 संक्रमित पाए गए थे लेकिन रविवार को यह संख्या 126 पहुंच गई। रविवार को अररिया में 6, बेगूसराय में 3, गया में 3, मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 4, नवादा में 5, पूर्णिया में 2, रोहतास में 7, सहरसा में 2, समस्तीपुर और शिवहर में 3-3 नए मामले सामने आए हैं। पश्चिमी चंपारण में भी मामले बढ़ रहे हैं, वहां 24 घंटे में रविवार को 6 नए मामले आए हैं। सुपौल में दो और सीवान में 4 नए मामले आए हैं।

24 घंटे में 53531 जांच

रविवार को 24 घंटे में बिहार में कुल 53531 लोगों की कोरोना जांच की गई है, इसमें 126 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 522 हो गई है जबकि पटना में 242 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में रविवार तक कुल 1559 मौत हुई है। रविवार को 24 घंटे में दो लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है। जांच की गति बढ़ाई जा रही है और यही कारण है कि मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जब भी जांच बढ़ती है कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या कई गुना अधिक हो जाती है। रविवार को भी ऐसा ही हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट