Asus ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन ZenFone Max M1 (ZB556KL) और ZenFone Lite L1 (ZA551KL) को भारत में लॉन्च कर दिया है. Max M1 की कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये रखी है और ग्राहक इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. फेस्टिवल पीरियड के दौरान इसे ग्राहकों को 7,499 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
दूसरी तरफ Lite L1 की बात करें तो इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे फेस्टिवल पीरियड के दौरान 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसे भी ग्राहकों के लिए ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि दोनों ही स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर धमाका डेज के दौरान सेल किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
Asus ZenFone Max M1 (ZB556KL) के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो बेस्ड ZenUI 5.0 पर चलता है. इसमें 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच (720×1440 पिक्सल) HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 430 क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Asus ZenFone Max M1 की बैटरी 4,000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 80211 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, APGPS, GPS, ग्लोनास का सपोर्ट मौजूद है.
Asus ZenFone Lite L1 (ZA551KL) के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी मौजूद है.
आपको बता दें इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. इसमें केवल फेसअनलॉक सिक्योरिटी मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,000mAh की है और इसका वजन 140 ग्राम है.