
शहजाद अंसारी
बिजनौर। युवक के एक लड़की के साथ कई अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैै। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील फोटो का संज्ञान लेते हुए चिन्हित करने के बाद युवक को पकडने के लिए उसके घर पर दबिश दी लेकिन युवक परिवार सहित घर से फरार है।
नगीना में पिछले एक हफ्ते से युवक के एक लड़की के साथ कई अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैै। अश्लील फोटो में जो युवक युवती के साथ दिखाई दे रहा है वह मोहल्ला विश्नोई सराय निवासी आंगनवाणी कार्यकत्री नीलम का पुत्र कुनाल चैहान उर्फ बिट्टू बताया जा रहा है। नगीना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील फोटो का संज्ञान लेते हुए युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी लेकिन युवक परिवार सहित घर से फरार है। इस संबंध में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि सोशल मीडिया पर जिस युवक के फोटो वायरल हो रहे है उस युवक को चिन्हित कर लिया गया है उसे पकडने के लिए दबिश दी गई है लेकिन वह परिवार सहित घर से फरार है उसकी तलाश की जा रही ताकि उसे सबक सिखाया जा सके।