हैदराबाद: दक्षिण भारत के ‘योगी आदित्यनाथ’ कहे जाने वाले स्वामी परिपूर्णानंद तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए हैं. ये भाजपा के लिए बड़ी कामयाबी है बताते चले नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव राम माधव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता लेते हुए स्वामी परिपूर्णानंद ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राममाधव को धन्यवाद देता हूं। अब मैं भी इस परिवार का हिस्सा बन गया हूं और मैं यहां धर्म तथा देश के लिए कार्य करने आया हूं।’
दक्षिण के योगी कहे जाने वाले परिपूर्णानंद ने कहा, ‘हम भाजपा की विचारधार को हर कोने में फैलाएंगे। मैं कहीं भी कार्य करने को तैयार हूं। मैं स्वामी हूं और मुझे किसी तरह की कोई लालसा नहीं है क्योंकि तेलगु लोगों ने मुझे पहले से ही बहुत कुछ दिया हुआ है। मैंने एक कर्मयोगी के रूप में भाजपा की सदस्यता ली है।’
इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनके भाजपा में शामिल होने से तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव में मदद मिलेगी। उनके पार्टी में शामिल होने से हमें पूरे दक्षिण भारत में अपना प्रचार प्रसार करने में मदद मिलेगी
Swami Paripoornananda joins BJP in presence of BJP National President Shri @AmitShah in New Delhi. pic.twitter.com/iGwYQ60wl2
— BJP (@BJP4India) October 19, 2018
Delhi: Swami Paripurnanand (pic 2) joins Bharatiya Janata Party in the presence of party president Amit Shah says, "I have joined the party as a Karamyogi." pic.twitter.com/Mvhla0rxdA
— ANI (@ANI) October 19, 2018