पंजाब के अमृतसर में आज शुक्रवार को हुए इस बड़े ट्रेन हादसे ने कोहराम मचा दिया. पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे की जो दर्दनाक फोटोज आयी है देख कर लोगो के रौंगटे खड़े हो गए, किसी से हाथ नहीं किसी के पैर और कोई बीच से कटा हुआ, इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया. इसी भीड़ में अपने एक बच्चे के चिथड़े हो चुके जिस्म को देखकर बिखर चुकी मां कराहकर कहती है कि राहत तो आ गई है, लेकिन मेरा लाल तो अब कभी नहीं आएगा. यह सच्चाई केवल इस मां की नहीं है, ऐसी कितनी ही मां अपने बच्चों को इस हादसे में खो चुकी हैं.
विजयदशमी के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर बड़ा रेल हादसा हो गया है। इस हादसे में लगभग 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इस हादसे की कुछ फोटोज सामने आई है। ये फोटोज विचलित करने वाली है।
अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में हजारों लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान रावण के पुतले दहन के कारण पटाखों की आवाज आई। इसके कारण लोग भागने लगे और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पड़ी ट्रेन। रेलेवे के पीआरओ ने बताया- अमृतसर और मनावाला के बीच गेट नंबर 27 के पास कोई हादसा हुआ है। दशहरे के कार्यक्रम के वक्त लोग अचानक रेलवे फाटक की तरफ भागे तभी एमयू ट्रेन नं 74943 गुजर रही थी और गेट बंद थे।
अमृतसर सिटी के पुलिस कमिश्नर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दशहरा कार्यक्रम के दौरान रेल के चेपट में आने से पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कितने लोग हादसे में हताहत हुए हैं इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
रेल हादसे में घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के इलाज का खर्चा पंजाब सरकार उठाएगी।
हादसे में मौजूद लोगों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धु की वाइफ नवजोत कौर सिद्धु इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थी। लोगों ने नवजोत पर आरोप लगाया कि इस हादसे के तुरंत बाद वह घटनास्थल से भाग गई।
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस हादसे के लिए प्रशासन और दशहरा कमेटी दोषी है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब ट्रेन करीब आ रही थी तो उन्हें अलार्म बजाना चाहिए था।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों और घायलों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
हादसे के बाद स्थिति संभालते पुलिसकर्मी