देखें कैसे दौड़ गई लोगो पर मौत, किसी का हाथ नहीं तो किसी का सिर, देखे विडियो और फोटोज…

पंजाब के अमृतसर में आज शुक्रवार को हुए  इस बड़े ट्रेन हादसे ने कोहराम मचा  दिया. पठानकोट से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे की जो दर्दनाक फोटोज आयी है देख कर लोगो के रौंगटे खड़े हो गए, किसी से हाथ नहीं किसी के पैर और कोई बीच से कटा हुआ, इस हादसे ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया. इसी भीड़ में अपने एक बच्चे के चिथड़े हो चुके जिस्म को देखकर बिखर चुकी मां कराहकर कहती है कि राहत तो आ गई है, लेकिन मेरा लाल तो अब कभी नहीं आएगा. यह सच्चाई केवल इस मां की नहीं है, ऐसी कितनी ही मां अपने बच्चों को इस हादसे में खो चुकी हैं.

 Amritsar Train Accident

विजयदशमी के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर बड़ा रेल हादसा हो गया है। इस हादसे में लगभग 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इस हादसे की कुछ फोटोज सामने आई है। ये फोटोज विचलित करने वाली है।
अमृतसर में जोड़ा फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में हजारों लोग एकत्र हुए थे। इसी दौरान रावण के पुतले दहन के कारण पटाखों की आवाज आई। इसके कारण लोग भागने लगे और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।
Amritsar Railway Accident
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पड़ी ट्रेन। रेलेवे के पीआरओ ने बताया- अमृतसर और मनावाला के बीच गेट नंबर 27 के पास कोई हादसा हुआ है। दशहरे के कार्यक्रम के वक्त लोग अचानक रेलवे फाटक की तरफ भागे तभी एमयू ट्रेन नं 74943 गुजर रही थी और गेट बंद थे।
Amritsar Train Accident
अमृतसर सिटी के पुलिस कमिश्नर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि दशहरा कार्यक्रम के दौरान रेल के चेपट में आने से पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कितने लोग हादसे में हताहत हुए हैं इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
Amritsar Train Accident
रेल हादसे में घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के इलाज का खर्चा पंजाब सरकार उठाएगी।
Amritsar Train Accident
हादसे में मौजूद लोगों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धु की वाइफ नवजोत कौर सिद्धु इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थी। लोगों ने नवजोत पर आरोप लगाया कि इस हादसे के तुरंत बाद वह घटनास्थल से भाग गई।
Amritsar Train Accident
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस हादसे के लिए प्रशासन और दशहरा कमेटी दोषी है। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक जब ट्रेन करीब आ रही थी तो उन्हें अलार्म बजाना चाहिए था।
Amritsar Train Accident
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों और घायलों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
Amritsar Railway Accident
हादसे के बाद स्थिति संभालते पुलिसकर्मी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें