
Video: श्रेयस गोपाल ने उतारी बुमराह, अश्विन और भज्जी के बॉलिंग एक्शन की नकल, RR ने किया शेयर : राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से एक मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में टीम के स्पिनर श्रेयस गोपाल जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन की कॉपी कर रहे हैं. ये वीडियो बेहद मजेदार है इस वीडियो के आखिरी में गोपाल ने कहा, “ये मैंने बुमराह को दिखाया था और उन्होंने कहा कि मैं उनसे बेहतर कर लेता हूं.”
J̶a̶s̶p̶r̶i̶t̶.̶ ̶R̶a̶v̶i̶c̶h̶a̶n̶d̶r̶a̶n̶.̶ ̶H̶a̶r̶b̶h̶a̶j̶a̶n̶.̶ Shreyas Gopal ✅💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 pic.twitter.com/I3hSeE8hJF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 21, 2021
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को आज विराट कोहली की आत्मविश्वास से भरी हुई टोली रॉयव चैलेंजर्स बैंगलोर का समना करना है. बैंगलोर ने अब तक अपने तीन मैच खेले हैं और तीनों की मैच जीते भी हैं. वहीं राजस्थान ने सिर्फ एक ही जीत हासिल की है.
आरसीबी ने मनोबल बढ़ाने वाली लगातार तीन जीत दर्ज की हैं. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी और अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही है.
रॉयल्स एक टीम के रूप में प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक से टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और क्रिस मौरिस की बदौलत टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.