
रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो रायपुर के जय स्तंभ चौक चेकिंग प्वाइंट का है। यहां बिना मास्क लगाए निकले शोएब को पुलिस ने रोक लिया। स्कूटर पर पीछे इसका एक साथी भी था। मास्क न लगाए होने की बात पर शोएब पुलिस से बहस करता दिखा। एक आरक्षक ने जब पूछा कि मास्क क्यों नहीं लगाया तो शोएब ने कहा- मास्क लेने ही जा रहा हूं। इसके बाद पुलिस और शोएब के बीच नोंक-झोंक हुई। शोएब फोन निकालकर किसी को कॉल करने लगा।
चाचा महापौर हैं हमारे! रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का भतीजा बगैर मास्क के निकला,
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 20, 2021
पुलिस ने समझाया तो सस्पेंड कराने की दे रहा धमकी @CG_Police क्या आप बाकी लोगों से बहस करने धमकी देने पर ऐसे शालीनता से पेश आते हैं? @bhupeshbaghel @drramansingh @manishndtv @shailendranrb @ajaiksaran pic.twitter.com/dsqG22S7y2
चेकिंग के दौरान वहां मौजूद एक युवक अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रहा था। इतने में ये देखकर शोएब का साथी युवक के पास आया और वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को कहने लगा। धमकी की वजह से युवक ने रिकॉर्डिंग बंद कर दी। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया में जंगल की आग की तरह फैला। लोग सोशल मीडिया पर अपने विचारों के साथ इस वीडियो को तेजी से शेयर करने लगे।
आदमी एक चालान अनेक
जब जनता के बीच ये वीडियो आ गया तो नगर निगम ने महापौर के भतीजे का चालान काटकर नियमों का पालन करवाने की महान मिसाल पेश करनी चाही। मगर हड़बड़ी में बड़ी गड़बड़ी निगम कर्मचारियों से हो गई। एक चालान काटा मगर इसमें लिख दिया 5 रुपए। चंद मिनटों बाद एक और चालान की तस्वीर आई, ये वाला अंग्रेजी में लिखा गया था। इसमें लिखा था 500 रुपए। चालान की जानकारी जोन कमिश्नर से पूछी गई तो उन्होंने कहा मुझे कुछ नहीं पता।















