
भास्कर ब्यूरो
बरेली में लापरवाही के चलते जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है ऐसा ही एक मामला बरेली में निजी अस्पताल का सामने आया जहां कोविड काल के दौरान आपाधापी के दौरान कई मरीजों जिनकी मृत्यु के उपरांत उनके शवों की अदला बदली जैसी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया ।
https://youtu.be/jpvgxnaQYyk
हंगामा होते देख अस्पताल प्रबंधन ने इज़्ज़तनगर कोतवाली पुलिस को बुला लिया जिसके बाद तिमारदारों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधकों ने पुलिस से सैटिंग कर ली है जिसके चलते स्टाफ भी उनके साथ अभद्र व्यवहार करने पर उतारू है कुछ परिजनों ने बताया कि शव देते वक्त उनको अन्य व्यक्तियों के शव सौंप दिए गए थे उनके मृतकों कोई अतापता नही है जबकि एक शव को शमशान घाट से वापस मंगाया गया जो 4 घण्टे तक वही लावारिस हालत में वहीं पड़ा रहा था ।
अस्पताल की घोर लापरवाही आखिर क्या साबित करना चाहती है वही जिला चिकित्सा विभाग के अधिकारी ऐसी घटनाओं पर अनजान बने है एक ही अस्पताल में दो शवों के साथ यह घटना हुई है इस अस्पताल को 6 से 7 डॉक्टरों का का समूह चलाता है जो स्वामी भी है











