
लोगों को हंसाना किसी भी तरह से आसान नहीं है! मौजूदा परिवेश में दर्शक हंसी को लेकर थोड़े संकुचित से हो गए हैं। इस मुश्किल समय में दर्शकों को हंसाने के लिए टाटा स्काय काॅमेडी लेकर आए हैं पाॅकेट साइज़्ड शाॅर्ट्स ‘डेलनाज़ की पाठशाला’ – जिसमें डेलनाज़ ईरानी मुख्य भुमिका में नज़र आएंगी। यह बहु-आयामी अभिनेत्री बाॅलीवुड एवं छोटे पर्दे पर कई प्रतिष्ठित भुमिकाएं निभा चुकी हैं, इस शो के माध्यम से डेलनाज़ जीवन को आॅनलाइन जारी रखने के नए तरीके बताएंगी। इस बार वर्चुअल क्लासरूम्स पर काॅमिक प्ले के ज़रिए वे इस मुश्किल समय में दर्शकों को हंसाएंगी।
ये शाॅर्ट्स हंसी और रोमांच से भरपूर हैं जो बताते हैं कि किस तरह बच्चे और अध्यापक महामारी के इस दौर में शिक्षा के नए तरीके से डील कर रहे हैं। हल्की-फुल्की काॅमेडी के ये शाॅर्ट्स इन मुश्किल भरे दिनों को मस्ती से भरपूर बना देंगे और निश्चित रूप से आपको गुदगुदाते रहेंगे, क्योंकि डेलनाज़ के सिलेबस में लाॅकडाउन से जुड़े हर पहलु को शामिल किया गया है।
नई सीरीज़ पर बात करते हुए डेलनाज़ ने कहा, ‘‘इन दिनों हर किसी को हंसी की अच्छी डोज़ की ज़रूरत है और डेलनाज़ की पाठशाला के साथ वे इन बोरिंग दिनों में भी आनदंपूर्ण अनुभव पा सकेंगे। शो की शूटिंग में मुझे बहुत मज़ा आया और उम्मीद करती हूं कि दर्शक मेरे साथ दिल खोलकर हसेंगे और शो का जमकर लुत्फ़ उठाएंगे।’’
तो टाटा स्काय पर ‘डेलनाज़ की पाठशाला’ के साथ अनियन्त्रित हंसी के लिए तैयार हो जाइए। हर शनिवार और रविवार शाम 6ः30 से 7ः00 बजे के बीच आप इस काॅमेडी का आनंद उठा सकते हैं।











