
कैसरगंज/बहराइच l वन क्षेत्र कैसरगंज के जैतापुर विश्वा गांव के बाहर पूर्व दिशा में खेत में अपनी गेहूं की फसल इकट्ठा करने जा रहे किसानों ने अचानक से देखा कि एक बहुत बड़ा मगरमच्छ खेत में बैठा हुआ है, जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने एसडीओ वी.के. सिंह वन क्षेत्राधिकारी आर.सी.चौधरी को दी । जिस पर अधिकारियों ने वन दरोगा जहीर खान व जुबेर खान को सूचित किया।
जिस पर बीट प्रभारी जुबेर खान तत्काल मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को कब्जे में लेकर उसे घाघरा घाट नदी में ले जाकर छोड़ दिया आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मगरमच्छ को देखकर सभी दहशत में आ गए थे, लेकिन मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी जहीर खान ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर घाघरा नदी में छोड़ दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बहुत ही संघर्ष के बाद मगरमच्छ को वन कर्मी पकड़ने में सफल हुये।











