कोरोना को लेकर न घबराएं – केवल जरूरी प्रोटोकाल अपनाएं

बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव स्वस्थ होकर लौट रहे घर

जिले में कोविड पॉजिटिव होने वालों के साथ स्वस्थ होने वालों की तादाद बढ़ी

कोरोना की आफत के बीच राहत भी

बहराइच l कोरोना की दूसरी लहर में जहां संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं इसको लेकर राहत भरी खबर है। जनपद में बड़ी तादाद में कोविड पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। इसलिए इससे डरने नहीं बल्कि सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। मजबूत हौसले और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इस वायरस को हराया जा सकता है।

यह बात जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ कुँवर रीतेश ने बतायी। उन्होंने कहा कि बुधवार तक जनपद में प्रारम्भ से लेकर अब तक कुल 5900 लोग कोविड पॉजिटिव हुए हैं जिसमें से अस्पताल में भर्ती 1608 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए । वहीं प्रारम्भ से लेकर अब तक कम लक्षण वाले कुल 2788 लोगों को होम आइसोलेट किया गया था , जिन्होंने चिकित्सीय देख रेख में घर पर रहते हुए कोरोना से जंग जीत ली। इस प्रकार कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 4396 है। जबकि कोविड के कारण जनपद में अब तक कुल 84 लोगों की मृत्यु भी हो गयी है । अगर इन सभी आंकड़ों पर गौर करें तो ठीक होने वालों की संख्या कहीं अधिक है। इसके अलावा कुल संक्रमित केसों से आंकड़ों को घटाने के बाद शेष बचे कुल एक्टिव केस वर्तमान में 1420 हैं, इसमें 83 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 1337 होम आइसोलेट हैं जिनका इलाज चिकित्सीय देख रेख में उन्ही के घर पर किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करने से संक्रमण से बचा जा सकता है । संक्रमण को ट्रैस करने के लिए बड़े पैमाने पर नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं । एहितयात बरतकर और मजबूत हौसले से इस बीमारी से बचा जा सकता है। अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।

खबरें और भी हैं...