
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले अब लोगों को डराने लगे हैं। शुक्रवार को सूबे में इस महामारी के 12 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसी के साथ एक्टिव कोरोना मरीजों को आंकड़ा 76419 पहुंच गया है। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 2801 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी समेत 54 मरीजों की मौत इस महामारी से हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 2010 तक पहुंच गया। इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 79.28 फीसदी पहुंच गया है।
बढ़ते मामलों के बीच गिर रहा रिकवरी रेट
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 12672 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। गुरुवार को ये आंकड़ा 11489 था। शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 108147 सैम्पल की जांच हुई। पिछले 24 घंटे में 6067 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं अब तक कुल 3,00012 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। हालांकि बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण रिकवरी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
#BiharFightsCorona
Update of the day.
12,672 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 22nd April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 76,419.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/Y3fVO87kcU— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 23, 2021
#COVIDー19 Updates Bihar:
(शाम 4 बजे तक)➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,08147🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 3,00012 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 76419 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.28 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/xlRoHfqpBy
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 23, 2021
राजधानी पटना में आए 2800 से ज्यादा पॉजिटिव केस
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में मार्च महीने के मध्य में रिकवरी रेट का प्रतिशत जहां 99.29 फीसदी करीब था, वहीं अब यह रेट लुढ़ककर 79.28 फीसदी के करीब पहुंच गया है। यानी एक महीने में रिकवरी रेट करीब 19 फीसदी नीचे गिर गया है। शुक्रवार को सामने आए अपडेट के मुताबिक, सूबे के राजधानी पटना में जहां 2801 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं गया में 816, औरंगाबाद में 748, मुजफ्फरपुर जिले में 704 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा सारण में 617, बेगूसराय में 607 पॉजिटिव केस मिले हैं। इन 6 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी का कोरोना से निधन
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। बताया जा रहा कि कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उसके बाद से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी के असामयिक निधन पर शोक जताया है।















