
राजस्थान में कोरोना के केस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 15,398 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 64 लोगों की जान गई है। राजस्थान स्थिति कितनी भयानक होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 10 दिन के अंदर राज्य में कोरोना केसों की संख्या 3 गुना तक बढ़ गई। राजस्थान में आज 86039 सैंपल की जांच की गई, जिसमें हर छठां सैंपल पॉजिटिव निकला है। राजस्थान में कोरोना की संक्रमण दर 17.89% दर्ज हुई।
इधर, राहत की बात ये है कि रिकवरी मरीजों की संख्या में थोड़ा इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में 5197 लोग ठीक हुए हैं। वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर एक लाख 17 हजार 294 पर पहुंच गई।
राजस्थान में बिगड़ती स्थिति को काबू करने के लिए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में और सख्ती की है। राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों पर बिना कारण आने-जाने पर रोक लगा दी। इधर, बाजारों में राशन-सब्जी की दुकानों को खोलने का समय भी सीमित कर दिया।
जयपुर में तीन हजार के पार मरीज
राजस्थान में आज जिलेवार कोरोना रिकॉर्ड देखें तो जयपुर में शुक्रवार को एक बार फिर केसों की संख्या 3 हजार के पार कर गई। जयपुर में 3036 नए केस मिले हैं, जबकि 13 जनों की कोरोना से जान चली गई। वहीं एक्टिव केसों की संख्या जयपुर में 22 हजार से ज्यादा हो गई। जयपुर के जगतपुरा, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, सांगानेर, शास्त्री नगर, प्रताप नगर, सीतापुरा सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे एरिया हैं, जहां 50 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं।
जोधपुर में 23 दिन में आए 19 हजार से ज्यादा केस
मुख्यमंत्री के गृह जिला जोधपुर को देखें तो आज यहां 1711 पॉजिटिव केस मिले हैं। अप्रैल के अंदर 23 दिन में ही जोधपुर में अब तक कुल 19,170 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 5,388 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा सका। जनवरी से अब तक 22,017 मरीज मिल चुके हैं। इस तरह जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या 14,820 के खतरनाक स्तर तक जा पहुंची है।
उदयपुर में हर दिन बिगड़ रही स्थिति
उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जहां आसमान छू रहा है। यहां अब तक अप्रैल में कोरोना से 82 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि इससे पहले साल के शुरुआती 3 महीनों में कोरोना वायरस से ग्रसित सिर्फ 20 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं अप्रैल के 23 दिनों में ही यह आंकड़ा 4 गुना बढ़ गया है। वहीं उदयपुर में लगातार बढ़ रहे मरीजों के कारण 155 ICU बेड में से 154 बेड फुल हो चुके हैं। इधर, राज्य के अन्य शहरों की स्थिति देखें तो सीकर, पाली, बीकानेर, अलवर और अजमेर ऐसे जिले हैं, जहां 500 से ऊपर केस मिले हैं।















