
पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनावों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा वादा किया है. बंगाल बीजेपी का कहना है कि राज्य में सरकार बनाने के बाद सभी को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगवाई जाएगी. बंगाल में अभी दो चरणों का चुनाव बाकी है और 6 चऱणों के लिए मतदान हो चुका है. इस बीच बीजेपी की ओर से ये जानकारी दी गई है.
बता दें कि बीजेपी से पहले तृणमूल कांग्रेस भी ऐसा ही ऐलान कर चुकी है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक रैली में ऐलान किय़ा था कि उनकी सरकार 5 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी.
बंगाल में कुल 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, अभी तक 6 चरणों का मतदान हुआ है. दो चरण बाकी हैं, जिनके लिए 26, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. दो मई को राज्य में चुनाव के नतीजे आएंगे.
As soon as BJP government comes to power in West Bengal, COVID-19 vaccine will be provided free of cost to everyone. pic.twitter.com/gzxCOUMjpr
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) April 23, 2021
चुनाव के बीच में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
बंगाल में चुनाव के बीच ही अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते दिन भी राज्य में 11 हजार से ज्यादा कोरोना के केस दर्ज किए गए थे. बंगाल में इस वक्त 68 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 7 लाख तक पहुंच गई है.
राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के कारण चुनाव आयोग ने अगले दो चरणों के लिए किसी भी तरह के रोड शो, नुक्कड़ नाटक की इजाजत नहीं दी है. सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअली प्रचार करने को कहा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को वर्चुअली तरीके से ही अपनी सभाओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि कई राज्य अपने यहां मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड का नाम इन राज्यों में शामिल है.















