गुजरात में कोरोना का हाहाकार… एक ही दिन में रिकॉर्ड 14097 नए मरीज, इतने लोगो ने तोड़ा दम

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का हाहाकार जारी है। एक तरफ जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में संसाधन भी कम होने लगे हैं। शनिवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही राज्य में जहां मरीजों की संख्या 14 हजार के पार हो गई वहीं 152 लोगों की मौत भी हो गई। अकेले अहमदाबाद जिले में ही नए संक्रमितों की संख्या 5683 दर्ज हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 481737 हो गए हैं वहीं कुल मृतक भी 6171 हो गए हैं।

प्रदेश में एक ही दिन में जिन 152 मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक 28 सूरत जिले के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 26 मरीज दम तोड़ चुके हैं, इनमें शहर के 25 मरीज हैं। जामनगर जिले में 15, वडोदरा जिले में 14, राजकोट में 12, भावनगर आठ, सुरेन्द्रनगर, एवं साबरकांठा जिलों में छह-छह, मोरबी में पांच, महेसाणा, जूनागढ़ में चार-चार, डांग में तीन, देवभूमि द्वारका, अरवल्ली, अमरेली, वलसाड, महिसागर एवं गांधीनगर में दो-दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा बोटाद, पोरबंदर, आणंद एवं तापी में भी एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में कोरोना के कारण 6171 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

अहमदाबाद में एक ही दिन में 5683 नए मरीज

राज्य में शनिवार को दर्ज हुए 14097 नए मरीजों में से सबसे अधिक 5683 अहमदाबाद जिले के हैं, इनमें से शहर के 5617 हैं। जबकि सूरत जिले में 2686, वडोदरा में 701, जामनगर में 639, राजकोट में 500, महेसाणा में 430, भावनगर में 310, बनासकांठा में 291, गांधीनगर में 266, जूनागढ़ में 248, पाटण में 212, कच्छ में 190, भरुच में 154, खेड़ा में 146, साबरकांठा में 144, नवसारी में 143, दाहोद में 126, महिसागर में 110, पंचमहाल में 105, वलसाड में 105, तापी में 104, अमरेली और सुरेन्द्रनगर जिलों में भी 98-98 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्यभर में एक ही दिन में चौदह हजार से अधिक मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल मामले 481737 हो गए हैं।

107594 एक्टिव मरीज
राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। शनिवार को यह संख्या 107594 हो गई है। इनमें से 396 वेंटिलेटर पर हैं जबकि अन्य 107198 की हालत स्थिर बताई गई है। 24 घंटे में राज्य के विविध भागों से 6479 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 367972 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 76.38 फीसदी रह गई है।

खबरें और भी हैं...