सुबह पुत्र की चिता को आग देकर आए पिता ने भी सदमे से त्यागे प्राण

पिता पुत्र की एक दिन में ही मौत से दहला कमियार स्टेट व कैसरगंज

हुकम सिंह इंटर कॉलेज प्रबंधक विजय कुमार सिंह और उनके जेष्ठ्य पुत्र की असामयिक मृत्यु

कैसरगंज/बहराइच l काल में अपने बड़े पुत्र अजय कुमार सिंह के असामयिक निधन से स्तब्ध हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज विद्यालय प्रबंधक विजय कुमार सिंह एडवोकेट प्रातः पुत्र की चिता को आग देकर लौटे ही थे कि सदमे से उनकी नब्ज धीमी होती चली गई। जेष्ठ पुत्र की सोच में डूबे अत्यंत दुखी सरल स्वभाव वाले विजय कुमार सिंह अधिवक्ता पुत्र के जाने के सदमे को बर्दाश्त न कर सके और चंद घंटों बाद ही अपने प्राण त्याग दिए। जानकारी हो कि कैसरगंज के कमियार स्टेट के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय ठाकुर महादेव सिंह के तीसरे नंबर के पुत्र जो कि हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज विद्यालय प्रबंधक के पद पर आसीन थे आज प्रातः केंद्र सरकार के उपक्रम पर्यटन विभाग में तैनात अपने ज्येष्ठ्य पुत्र अजय कुमार सिंह की असामयिक मृत्यु से अत्यंत टूट सा गए थे,

पुत्र मोह में अत्यधिक सोच में डूबे विजय कुमार सिंह की हालत बिगड़ते देख उनके छोटे पुत्र विजय पेट्रोल पंप प्रो. विनय कुमार सिंह ने आनन-फानन में कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से ऑक्सीजन की जैसे तैसे व्यवस्था होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया।

इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में उनकी नब्ज ढ़ीली पड़ती चली गई और उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। कमियार परिवार अभी अपने कुलदीपक अजय कुमार सिंह की मृत्यु से सम्भल ही नहीं पाया था कि अचानक से अपने अभिभावक विजय कुमार सिंह के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बिखर सा गया। इनके निधन की खबर सुनते ही हुकुम सिंह इंटर कॉलेज विद्यालय परिवार सहित कैसरगंज क्षेत्रवासी स्तब्ध होकर रह गये। पिता-पुत्र के एक के बाद एक आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रवासियों व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, शिक्षिकायें, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों में शोक की लहर दौड़ गई।

पिता विजय कुमार सिंह व पुत्र अजय कुमार सिंह के निधन पर सहकारिता मंत्री जन संपर्क अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह, हुकुम सिंह इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, समाजसेवी कुंवर दहौरा, ब्लाक प्रमुख जरवल मनीष कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह, समाजसेवी सागरमल पारीक मामा जी, संदीप कुमार सिंह बिसेन, अरुण प्रताप सिंह संदीप, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज प्रदीप यादव, अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, नेता मनोज सिंह, शैलेंद्र सिंह बब्बू भैया, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भैया, सेवा क्लब संस्थापक वी.पी.सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठजनों व क्षेत्रवासियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

खबरें और भी हैं...