
भास्कर ब्यूरो
बरेली। यूपी में भी कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। जिसमें प्रदेश में हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, तो रिकॉर्ड लोगों की मौत भी हो रही है। जिसमें कई जिलों की स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी ने 2 दिन की साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया। जिसमें राज्य सरकार ने अति आवश्यक सेवाओं को खोलने का समय भी तय किया जिससे कि शहरवासियों को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके बावजूद भी थाना इज्जत नगर एसएचओ प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों को पूरी तरह भूलकर आईवीआरआई गेट के सामने अति आवश्यक वस्तुओं की मार्केट को अपनी दबंगई के बल पर बंद कराते नज़र आए। वही देखा जाए तों सरकार कोरोना संक्रमण में नहीं चाहती कि आम आदमी के सामने रोजी रोटी का आर्थिक संकट खड़ा हो और ऐसे मे थाना इज्जत नगर एसएचओ नीरज कुमार मलिक द्वारा प्रदेश सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर अपनी हठधर्मिता दिखाना आम आदमी के लिए मुसीबत बन सकता है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में थाना इज्जत नगर एसएचओ की दबंगई सामने आई जिसमें उन्होंने एक दुकानदार को हिरासत में लेकर थाने तक लें आए और अति आवश्यक सेवाओं को बंद करा डाला। वही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद होने से लोगों को जरूरत के सामान ना मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही व्यापारी,समेत किराना स्टोर व्यापारी का कहना था कि सरकारी आदेशों के बावजूद भी थाना इज्जत नगर एसएचओं नें किराना स्टोर समेत अति आवश्यक वस्तुओं की मार्केट बंद करा दी। इस बीच रोज कमाने और खाने वाले ऐसे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन लगने से उनके सामने दो वक़्त की रोटी का संकट पहले ही खड़ा हैं और ऐसे मे पुलिस की दबंगई से उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। उधर एसडीएम सदर का कहना हैं कि आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़ी दूध, ब्रेड, किराना, परचून की दुकानों को खोलने का आदेश है। यदि कोई इन्हें बंद करा रहा है तो यह गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी।
वही ऐसे मे थाना इज्जत नगर द्वारा शासनादेश ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी चलाना आम आदमी के लिए घातक सिद्ध ना हो जाए।
विष्णु राजा एसडीएम सदर बरेली
का कहना हैं कि आवश्यक वस्तु अधिनियम से जुड़ी दूध, ब्रेड, किराना, परचून की दुकानों को खोलने का आदेश है। यदि कोई इन्हें बंद करा रहा है तो यह गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी










