–

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के पहली लहर के दस्तक देने के साथ ही 22 मार्च 2020 से ही पुलिस कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क है। चेहरे पर मास्क पहनकर लगातार हाथों को सैनिटाइज करके सुबह नियमित व्यायाम व योगा करके वह अपना बचाव कर रहे हैं। पिछले वर्ष से लेकर अब तक 364 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर सर्वाधिक चुनौती पुलिस के समक्ष रहती है। लगातार भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में रहना। ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था के कंट्रोल करने में उनकी भूमिका अहम है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाकर पुलिस कर्मी कोरोना को मात दे रहे हैं । पिछले वर्ष से लेकर अब तक 364 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 361 पुलिस कर्मी पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है और दो अभी भी बीमार हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 98.42 फीसद पुलिस कर्मी टीका लगवा चुके हैं। लोग पुलिस कर्मियों से सबक लें तो यह कोरोना से बचाव के लिए बेहद कारगर होगा।
पुलिस कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क है। चेहरे पर मास्क पहनकर, लगातार हाथों को सैनिटाइज करके, सुबह नियमित व्यायाम व योगा करके वह अपना बचाव कर रहे हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी कोशिश होती है कि संक्रमण के खतरे को अधिक से अधिक टाला जाए। यह करीब एक वर्ष से रोजानों हजारों लोगों का आमना-सामना कर रहे हैं। इस दौरान कुल 364 पुलिस कर्मी संक्रमित हुए। इसमें से 361 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। दो अभी संक्रमण की चपेट में हैं। एक की मौत हो चुकी है। गोरखपुर जिले में पुलिस लोगों के लिए मिसाल बनी हुई है। कोविड नियमों का पालन करते हुए वह अपना बचाव कर रही है और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रही हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करके ही इस खतरे से दूर रहा जा सकता है।
आनलाइन फरियाद सुन रहे हैं अफसर
कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों के पुलिस के पास ना आना पड़े और इससे कहीं संक्रमण का खतरा और बढ़े नहीं, इसे लेकर एडीजी रैंक से लेकर सीओ रैंक के अधिकारी अब आनलाइन फरियाद सुन रहे हैं। ताकि फरियादी घर से बाहर ना निकलें। वह एक दूसरे के संपर्क में ना आएं। सड़क पर फरियादी कम आएंगे तो शारीरिक दूरी को मेंटेन करने में भी कठिनाई नहीं होगी।
98 फीसद पुलिस कर्मी लगवा चुके हैं टीका
जिले में 5262 पुलिस कर्मी हैं। इसमें से 5151 पुलिस कर्मी कोरोना से बचाव का टीका लगवा चुके हैं। अपने साथ-साथ अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि कोरोना टीका लगवाकर अपना व दूसरों का बचाव करें। एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि ग्लब्स व मास्क पहनने के लिए भी पुलिस कर्मियों को आदेश किया गया है। वह वर्दी के साथ-साथ, इसे भी अवश्य पहनें। मुंह सदैव ढककर रहें। अधिकांश पुलिस कर्मी टीमा लगवा चुके हैं। इसका भी उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है। पुलिस कर्मियों को फेसशील्ड भी लगाने के लिए कहा गया है, लेकिन अभी इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है। लेकिन मास्क व ग्लब्स पहनने को गंभीरता से लिया जाएगा। जो बिना ग्लब्स व मास्क के मिलेगा, उसके विरुद्ध कुछ दिन बाद कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी।










