
पुलिस ने घेरा तो पीआरवी बाहन में टक्कर मारकर भागे, इंस्पेक्टर सहित जीप चालक घायल
औंछा/मैनपुरी। थाना क्षेत्र में बीते दिन की अलसुवह जसराना मार्ग पर पुलिस ने डीसीएम सवार पशु चोरों का पीछा किया तो बदमाशों ने पथराव और फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब डीसीएम को घेर लिया। तब पशु चोर जीप और पीआरवी वाहन को टक्कर मार कर भाग गए। हमले में इंस्पेक्टर और जीप चालक घायल हो गए।
थाना क्षेत्र में शनिवार की अलसुवह पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी इंस्पेक्टर रिषी कुमार को सूचना मिली कि मैनपुरी की ओर से एक डीसीएम में पशु चोर पशुओं को लादकर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चेकिंग करने लगे। गश्त कर रही पीआरवी की टीम भी वहां आ पहुंची। मैनपुरी मार्ग की ओर से आ रही डीसीएम को जब रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को जसराना मार्ग की ओर भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे आता देख पशु चोरों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। विक्रमपुर चैराहा के पास पुलिस ने डीसीएम को घेर लिया। पुलिसककर्मी वाहनों से उतरते इससे पहले ही चोरों ने डीसीएम को बैक कर जीप और पीआवी को टक्कर मार दी। वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए पशु चोर वहां से जसराना की ओर भाग निकले। उक्त घटना में इंस्पेक्टर ऋषी कुमार और जीप चालक रंजीत कुमार चोटिल हो गए।
वर्जन – सीओ कुरावली आलोक अग्रहरि
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गई। पशु चोर डीसीएम में सवार थे। हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










