IPL 2021 CSK vs RCB: वानखेड़े पर होगा अंतिम मैच, बैंगलोर या चेन्नई कौन लेगा जीत के साथ विदाई

IPL 2021-CSK vs RCB-वानखेड़े पर होगा अंतिम मैच, बैंगलोर या चेन्नई कौन लेगा जीत के साथ विदाई: आईपीएल 2021 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2021 में यह बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि धोनी के धुरंधरों (CSK Team) और विराट की सेना (RCB Team) का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है. आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा, जो दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा.

IPL 2021 में वानखेड़े पर अंतिम मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेयर्स का प्रदर्शन आईपीएल 2021 में अबतक कमाल का रहा है, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी सीजन में आरसीबी टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई हो. आईपीएल 2021 की बात करें तो अब तक खेले गए 4 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है, वहीं पांचवा मुकाबला रविवार को चेन्नई के विरुद्ध खेलने जा रही है. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो सीजन के पहले ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद CSK Team ने शानदार वापसी की है. CSK टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद लगातार 3 मुकाबलों में क्रमश पंजाब, राजस्थान और कलकत्ता को हराया है. चेन्नई बनाम बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का अंतिम मुकाबला है, मुकाबले के बाद चेन्नई टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी तो वहीं आरसीबी टीम अहमदाबाद के लिए.

CSK या RCB कौन मारेगा बाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, टीम की गेंदबाजी ने सभी को प्रभावित किया है. दीपक चाहर जहां नई गेंद से विकेट निकाल रहे हैं, तो वहीं मोईन अली का आल राउंडर प्रदर्शन टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. सुरेश रैना की वापसी से टीम की बल्लेबाजी में नई जान आई है, तो वहीं फाफ डुप्लेसिस और सैम कुर्रन बतौर विदेशी प्लेयर टीम में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को होने वाले मुकाबले में चेन्नई की टीम बैंगलोर के विजयी रथ को रोक सकती है.

पांचवी जीत की तालाश में होगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन में अपनी लगातार पांचवी जीत के इरादे से उतरेगी, टीम के प्लेयर्स अबतक खेले गए सभी मैचों में संतुलित नजर आए हैं. पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए लचर प्रदर्शन करने वाले ग्लेंन मैक्सवेल ने RCB के लिए शानदार शुरुआत की है, मानो मैक्सवेल के बैट को विराट की कप्तानी और बैंगलोर टीम की जर्सी रास आ गई हो. उन्होंने पिछली 2 पारियों में अर्धशतक भी जड़े थे, जो उनके मनोबल को बढ़ाए हुए होगा. वहीं आरसीबी टीम ने वानखेड़े में ही पिछले मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है, इस मैच में विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने नाबाद खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.

खबरें और भी हैं...