
- बार-बार आक्सीजन प्लांट खराब होने की हो जांच: सांसद संगम लाल
प्रतापगढ़। जिला अस्पताल का दो दिन से खराब आक्सीजन प्लांट रविवार को चालू हो गया। इससे जहां मरीजों को राहत मिली है, वहीं स्वास्थ्य विभाग का आक्सीजन के लिये बढ़ रहा तनाव समाप्त हो गया
है। बताया जाता है कि जिला अस्पताल का आक्सीजन प्लांट शुक्रवार की शाम खराब हो गया था। शनिवार को इसे ठीक करने के लिये कम्पनी ने इंजीनियर भेजा था लेकिन रेडियेटर के खराब पाटर््स को बदलने के लिये कानपुर से सामान मंगाया गया, तब जाकर आक्सीजन प्लांट ठीक हो पाया। शनिवार को आक्सीजन प्लांट ठीक न होने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
बता दें कि जिला अस्पताल में लगभग 50 मरीज आक्सीजन पर चल रहे हैं जिनके लिये समस्या पैदा हो गई थी, जो रविवार को पूरी हो गई। इस पर स्वास्थ्य महकमे ने कम्पनी के इंजीनियरों को साधुवाद दिया है। उधर प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने आक्सीजन प्लांट में बार-बार आ रही खराबी की जांच की मांग की है। जिला अधिकारी को लिये अपने पत्र में सांसद संगम लाल ने आक्सीजन प्लांट व निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि धांधली करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।










