
सड़क बनी मुसीबत जगह जगह गड्ढों से परेशान आवाम
कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज(बहराइच) फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडासर से होते हुए वजीरगंज बाजार जैतापुर बौन्डी किसान गंज गोलागंज रमपुरवा चौकी भगवानपुर सीधा 25 कि,लो,मी लंबी सड़क यही सड़क चहलारी घाट को जोड़ने वाली सीधी सड़क है जो कुंडासर से वजीरगंज कंदोसा से लेकर डिहवा चौराहे तक खस्ताहाल हालत में पड़ी है। बौन्डी व जैतापुर क्षेत्र के निवासी ज्यादातर इसी रास्ते से होकर कैसरगंज जरवल रोड बाराबंकी व लखनऊ जाने के लिए सफर तय करते हैं पंकज सिंह ने बताया के हमारे क्षेत्र के है हजारों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं।जिन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आलोक गौड़ , रामकुमार जैसवाल, मोबीन, आदि नंदवल निवासी ने बताया के ऑटो रिक्शा प्राइवेट वाहन तथा उत्तर प्रदेश परिवहन की रोडवेज बस इसी रास्ते से आती और जाती है मगर वजीरगंज से कुंडा शतक सड़क की हालत बहुत ही खस्ताहाल है यदि मोटरसाइकिल सवार जरा सा भी झुक जाए तो बड़ी हादसे का शिकार हो सकता है यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क की पेंटिंग कराई जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
रास्ता इतना जर्जर है की ट्रालीयों के टायर फट जाते हैं।और इस रोड से हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन डेली निकलते हैं जिसके कारण आने जाने वाले सैकड़ों गांवों के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
विनय उपाध्याय अशोक कुमार गौड़ डिहवा निवासी ने बताया कि यदि वजीरगंज का मार्ग सही हो तो कैसरगंज आने जाने में काफी समय बचेगा वह लंबी दूरी का सफर नहीं करना पड़ेगा हम सबकी मंजिल और आसान हो जाएगी।ये क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है संबंधित अधिकारियों को संज्ञान में लेकर इसका समाधान तत्काल करना चाहिये।










