गोरखपुर : एसएसपी ने गोरखनाथ मंदिर सहित अन्य स्थानों का लिया सुरक्षा जायजा

  • लॉक डाउन का कराया एसएसपी ने पालन

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में प्रतिदिन गोरखपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार दो दिवसीय वीकेंड लॉकडाउन लगाकर कोरोना के चैन को तोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसका अनुपालन जिले के कप्तान दिनेश कुमार पी सड़कों पर उतर कर विकेट लॉक डाउन का सख्ती से पालन करा रहे हैं। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे की लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा कोई भी व्यक्ति सड़कों पर दिखाई नहीं देगा।

अगर कोई दिखाई देता है तो उनके खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां मुस्तैद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। आने जाने वाले हर व्यक्तियों की तलाशी लिये बेगैर मंदिर परिसर में प्रवेश न दिया जाए। आने वाले हर व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली जाए उसके बाद ही प्रवेश दिया जाए। वह भी मास्क लगाकर ही अंदर व्यक्ति जा सकता है। बिना मास्क वालों को कानूनी कार्रवाई करते हुए वापस कर दिया जाए। एसएसपी गोरखनाथ अस्पताल व गोरखनाथ थाने का भी सुरक्षा जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...