
पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी खराब हुई. 11 ओवर में 3 विकेट खोकर वो सिर्फ 60 रन ही बना सका था. केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब पर दबाव बनाया हुआ था. 12वां ओवर सुनील नरेन करने आए. उनकी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. बाउंड्री पर खड़े राहुल त्रिपाठी दौड़ते हुए आए और गुलाटी मारकर शानदार कैच पकड़ा.
देखें Video:
— Cricsphere (@Cricsphere) April 26, 2021
पंजाब किंग्स की यह चौथी हार है. इन दोनों टीमों के अब छह मैचों में चार-चार अंक हैं लेकिन केकेआर बेहतर रन गति के आधार पर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले वह अंतिम स्थान पर था.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर नौ विकेट पर 123 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों पर 31 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन वह क्रिस जोर्डन थे जिन्होंने 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर स्कोर 120 रन के पार पहुंचाया.
केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान मोर्गन (40 गेंदों पर नाबाद 47 रन, चार चौके, दो छक्के) ने राहुल त्रिपाठी (32 गेंदों पर 41 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 66 रन जोड़कर टीम को शुरू में मिले झटकों से उबारा. केकेआर ने 16.4 ओवर में पांच विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की.














