IPL 2021: इन चार विदेशी खिलाड़ियों की बदौलत MI को कड़ी टक्कर देने उतरेगी RR

MI vs RR in IPL 2021: इन चार विदेशी खिलाड़ियों की बदौलत मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर देने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स की टीम- संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में तीन बार हार चुकी है लेकिन अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर छह विकेट की जीत के साथ टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आत्मविश्वास से भरी नजर आएगी.

जयपुर स्थित फ्रैंचाइजी लिए कई समस्याओं का समाधान निकालना होगा. अन्य टीमों के विपरीत राजस्थान चोटों और कोविड -19 से गंभीर रूप से प्रभावित रहा है. जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को चोट के कारण बाहर होना पड़ा है. भारत में पॉजिटिव कोविड -19 मामलों में उछाल के बीच लियाम लिविंगस्टन और एंड्रयू टाई प्रतियोगिता से पीछे हट गए.

POSPLAYERMatInnsNORunsHSAvgBFSR
1Jos Buttler550894917.8070127.14
2David Miller441886229.3373120.54
3Chris Morris5424836*24.0031154.83

POSPLAYERMatWktsBBIAvgEcon
1Chris Morris594/2318.009.00
2Mustafizur Rahman542/2941.758.56

  • आरआर को अभी एक व्यवस्थित ओपनिंग संयोजन की तलाश है. उन्होंने मनन वोहरा (42 रन) और यशस्वी जायसवाल (22 रन) से ओपनिंग करवाई लेकिन दोनों ही अपने स्कोर को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.
  • संजू सैमसन जोकि राजस्थान के लिए सर्वोच्च स्कोरर है लेकिन अभी भी वो अपने फॉर्म में निरंतरता नहीं ला पा रहे हैं.
  • शिवम दूबे और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को अपने टॉप ऑर्डर का जरुरत के समय साथ देना होगा.
  • इस सीजन 9 विकेट और 48 रन बनाने वाले क्रिस मॉरिस पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
  • बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 7 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. जयदेव उनादकट 4 विकेट और रहमान 4 विकेट ने अच्छा किया है लेकिन इन तीन बाएं हाथ के गेंदबाजों को और निरंतर प्रदर्शन करते रहना होगा.
  • लेग स्पिनर राहुल तेवतिया को पांच मैचों में सिर्फ एक विकेट मिला है जबकि श्रेयस गोपाल को अभी अपने पहले विकेट की तलाश है.

आरआर प्लेइंग इलेवन (संभावित): जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), डेविड मिलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान