IPL 2021: आज PBKS के शेर भिड़ेंगे कोहली आर्मी से, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

PBKS vs RCB, IPL 2021: आज पंजाब के शेर भिड़ेंगे कोहली आर्मी से, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच- पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2021 का 26वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है। बैंगलोर ने अब तक इस सीजन 6 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में टीम को हार मिली है। वहीं, 5 मैच में विराट की सेना को जीत मिली है। वहीं, पंजाब की बात करें तो उन्होंने खेले अपने 6 मैच में 4 में हार का सामना किया है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए हैं। आईए आपको बताते हैं कि मैच कब कैसे और कहां देख सकते हैं।

कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच शुक्रवार, 30 अप्रैल को खेला जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला किस समय शुरू होगा?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन शानदार फॉर्म में है। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने ही अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। आज का मुकाबला पंजाब हर हाल में जीतना चाहेगी। अगर वो हारते हैं तो प्ले ऑफ में उनका पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। पंजाब को टीम के कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस सीजन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है।