भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, कहा-जेल चला जाऊंगा पर रात 10 के बाद ही पटाखे जलाऊंगा

बीजेपी सांसद बोले- 'नहीं मानूंगा सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रात 10 बजे के बाद जलाऊंगा पटाखे'

उज्जैन । पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने विवादित ट्वीट किया है.  मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि धार्मिक परंपराओं के लिए खुशी-खुशी जेल चला जाऊंगा। उन्होंने कहा- मैं अपनी दीवाली परंपरागत तरीके से ही मनाऊंगा और रात में 10 बजे के बाद ही पटाखे जलाऊंगा.’ उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा में वह किसी की भी दखलंदाज़ी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा तो खुशी-खुशी जाएंगे.

बीजेपी सांसद ने कहा, “हमारी धार्मिक परंपराएं और त्योहार हिंदू कैलेंडर के मुताबिक होते हैं. मैं दिवाली पर तभी पटाखे फोड़ूंगा, जब पूजा खत्म कर लूंगा. त्योहारों को हम समयसीमा में नहीं बांध सकते. ऐसे प्रतिबंध तो मुगलों के काल में भी नहीं लगे थे. यह स्वीकार नहीं है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक विवादों में आए हैं इसी साल जनवरी महीने में चिंतामणि मालवीय की ताश खेलते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उस वक्त कांग्रेस के एक नेता ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सांसद जुआ खेल रहे हैं.

यही नहीं उरी अटैक में 17 भारतीय जवानों के शहीद होने पर उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि इनका खून महात्मा गांधी और नेहरू के सिर है. कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्होंने पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के कई मंदिरों में जाकर पूजा करने पर कहा था कि कहीं कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता वैसी ही तो नहीं है, जैसा कि सुनते आए हैं कि एक वेश्या ही सबसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष होती है.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें