
SRH vs RR in IPL 2021: कप्तानी के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हुए डेविड वॉर्नर, Twitter पर फैंस हुए आगबबूला- राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 28वें मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.
David Warner Dropped : It's the “Black Day” of Indian Premier League pic.twitter.com/AMSoZ7ifco
— nitin (@Nitin__10) May 2, 2021
David Warner's Stats in IPL ~
— Mohit (@MohitRohitian) May 2, 2021
Matches – 148
Runs – 5447
Average – 42.2
Strike Rate – 140.1
And #Srh first Sacked him from captaincy and now dropped him from the playing 11.
Utter Disrespect to a player of such High Stature !!#DavidWarner #Warner #SRHvsRR #RRvSRH pic.twitter.com/nPEa5Lu9E7
1 मई को फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करते हुए बताया था कि आगामी मैचों में डेविड वॉर्नर की जगह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम की कमान संभालेंगे. वहीं हमने पहले ही आपको बता दिया था कि कप्तानी से हटने के बाद वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी और राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऐसा ही हुआ उनकी जगह टीम मे मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है.