SRH vs RR in IPL 2021: कप्तानी के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हुए डेविड वॉर्नर, Twitter पर फैंस हुए आगबबूला

SRH vs RR in IPL 2021: कप्तानी के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हुए डेविड वॉर्नर, Twitter पर फैंस हुए आगबबूला- राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल के 28वें मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है.

1 मई को फ्रेंचाइजी ने बयान जारी करते हुए बताया था कि आगामी मैचों में डेविड वॉर्नर की जगह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम की कमान संभालेंगे. वहीं हमने पहले ही आपको बता दिया था कि कप्तानी से हटने के बाद वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी और राजस्थान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऐसा ही हुआ उनकी जगह टीम मे मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है.

 

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम 6 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. जिसके कारण टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद है. इस सीजन बतौर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 6 मैचों में 193 रन ही बना सके हैं.

टीम के पास जेसन होल्डर भी चौथे विदेशी खिलाड़ी के रूप में विकल्प हैं. विलियमसन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. होल्डर के आने से टीम का मध्यक्रम तो मजबूत तो होगा ही साथ ही वो 4 ओवर भी कर के टीम को देंगे. हालांकि टीम ने इस मैच के लिए मोहम्मद नबीं के साथ उतरने का फैसला किया है.

केन विलियमसन इससे पहले 2018 और 2019 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके हैं। 2018 में वॉर्नर को सैंडपेपरगेट विवाद के बाद प्रतिबंधित करने के बाद कप्तान बनाया गया था. 2018 में विलियमसन ने सीजन में 735 रन बनाए थे. 2019 में सनराइजर्स तालिका में चौथे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर चरण में बाहर हो गए.