सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र में इस घटना ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। पुलिस-सरकार अपराध रोकने में नाकाम दिख रही है. मामला कुछ ऐसा है. चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इम्तियाज अहमद सुबह घर से बॉलीबाल खेलने के लिए निकले थे तभी तीन-चार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। गोली मारकर भाग रहे बदमाशों में से एक को मौके पर जुटी भीड़ ने दौड़ा कर हथियार सहित पकड़ लिया। इम्तियाज को जब तक जिला अस्पताल लाया जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हमलावरों के पास से एक कार्बाइन भी बरामद हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर एसडीएम सीओ और एसपी समेत कई आला अधिकारी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई हैं, जिसके बाद अत्यधिक खून बहने से उनकी मौत हो गई एक हमलावर गिरफ्तार है जिससे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने इम्तियाज पर अग्रवाल मेमोरियल क्लब में वॉलीबाल खेलने के दौरान पिस्टल तथा कार्बाइन से फायरिंग की थी। घटनास्थल से लोगों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया लोगों ने हमलावर की जमकर पिटाई की। पुलिस की माने तो पकड़ा गया आरोपी झारखंड के रहने वाला है। लोगों ने उसके पास से एक कार्बाइन भी बरामद की।
वहीं घटना स्थल से पिस्टल के कारतूस भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस को लोगों ने हमलावर और कारबाइन को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद लोगों ने चोपन हाइवे पर टायर जला कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। इम्तियाज से समर्थक एस पी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं एसडीएम सदर शादाब असलम ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है।