कोरोना संक्रमित आजम खां का बिगड़ा स्वास्थ्य, लखनऊ के अस्पताल में किए गए भर्ती

लखनऊ. Samajwadi Party MP Azam Khan admitted to lucknow hospital. सपा सांसद आजम खां (Azam Khan) की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें सीतापुर की जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह और उनके पुत्र विभिन्न मामलों में सीतापुर की जेल में बंद चल रहे हैं। बीते दिनों दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और डॉक्टरों की टीम उनका जेल में ही इलाज कर रही थी। रविवार सुबह अचानक स्वास्थ बिगड़ने की स्थिति में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि उनका ऑक्सीजन लेवेल काफी कम हो गया है। 

इसकी जानकारी होते ही एडीएम, एएसपी, एसडीएम, सीओ आनन-फानन में जेल पहुंचे। जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। आजम खां और उनके बेटे की जांच की गई, जिसके बाद दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कागजी कार्रवाई पूरी की गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में दोनों को लखनऊ लाया गया। आज खां रामपुर जिले के समाजावदी पार्टी के सांसद हैं। वह और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही अलग-अलग मामलों में 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं।

जेलर ने कहा यह-

सीतापुर जेल के जेलर आरएस यादव का कहना है कि आजम खां की जांच में आक्सीजन लेबल 89 था, जिसे देखकर टीम घबरा गई और अफसरों ने भी लखनऊ में भर्ती कराना ही सही समझा। जांच के बाद दूसरा आक्सीमीटर मंगाकर भी जांच की गई, जिसमें आक्सीजन लेवल 93 पाया गया। लेकिन प्रशासन ने मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण रिस्क लेना ठीक नहीं समझा और लखनऊ बात कर वहीं भर्ती कराने पर अंतिम मुहर लगाई गई।

खबरें और भी हैं...