क्षेत्र में हो रही वारदातों का पता नहीं लेकिन अपने स्वागत में कमी नहीं रखते हैं एसएचओं इज्जत नगर


बरेली । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में थाना इज्जत नगर के एसएचओ की लापरवाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आमजन से अपील कर कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करें और भीड़ से बचें।मगर थाना इज्जत नगर क्षेत्र के एसएचओं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को ठेंगा दिखाते नज़र आ रहें हैं। वही थाना इज्जत नगर के एसएचओ नीरज मलिक अपने क्षेत्र के आसपास हो रही वारदातों के बारे में जानकारी नहीं जुटा पाते हैं लेकिन अपने स्वागत में भीड़ बखूबी जुटाना जानते हैं।

थाना इज्जत नगर के एसएचओ नीरज कुमार मलिक का एक वीडियो वायरल हों रहा जिसमें एसएचओ अपने पुलिसकर्मियों के साथ ज़ब ग्राम पीर बोहडा में पहुंचते हैं तो अपने स्वागत में भीड़ एकत्र करते हैं। वही एकत्र हुई भीड़ कोरोना काल को भूलकर उनको फूल मालाए पहनाकर उनका स्वागत करती हैं।इस बीच मौके पर मौजूद भीड़ एक दूसरे से सटकर उन पर फूलों की बारिश करती नज़र आयी।

वही वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में देखा जाए तों ज़ब पुलिस ही कोरोना के नियम को ताक पर रखकर गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे तो फिर जनता से पालन कैसे करवा पाएंगे। बरेली में यह पहली लापरवाही नहीं इससे पहले भी शहर में एक पुलिसकर्मी को बिना मास्क के देखा गया था जिसके बाद एसएसपी ने कार्यवाही करते हुऐ पुलिस कर्मी को लाइन हाज़िर किया था। नियमों की अनदेखी में जिम्मेदारों की लापरवाही मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं।

खबरें और भी हैं...