
सूचना निदेशालय मे विगत 3 दिनों से चल रहे पत्रकारों और उनके परिवार के लिए कोरोना महामारी से बचाव के अभियान मे वैक्सीनेशन का निरिक्षण अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, निदेशक शिशिर, हेमंत एवं इनके निर्देश में सूचना विभाग की टीम जिस तरह मेडिकल की टीम क़ो अपना पूरा सहयोग दे रही है सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है साथ ही अपील है सभी साथी कोविड के नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन ले अपना अपने परिवार को और समाज को इस महामारी से बचाएं।











