लखनऊः डॉक्टर ने कहा-आजम खान के लिए अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण

लखनऊ. Medanta Hospital Rakesh Kapoor Azam Khan 72 hours Extremely Important : वरिष्ठ नेता आजम खां की तबीयत को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिग्गज नेताओं में बैचेनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि, मोहम्मद आजम खां (72 वर्ष) की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है, हालांकि अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। 

कोरोना वायरस संक्रमित आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आजम खा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की वजह से आईसीयू में रखा गया है। क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में आजम खान का इलाज चल रहा है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला खा की हालत स्थिर और संतोषजनक है।

वह आईसीयू में हैं :- राकेश कपूर

मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर के अनुसार, “दिग्गज नेता की ऑक्सीजन की आवश्यकता कम हो गई है, लेकिन बीमारी की गंभीरता जारी है। वह आईसीयू में हैं।

हरसंभव प्रयास जारी :- राकेश कपूर ने बताया, ‘बुधवार को उनमें ऑक्सीजन की जरूरत थोड़ी कम हुई है। वह पूरी तरह स्टेबल हैं। क्योंकि बीमारी गंभीर है, ऐसे में अगले 72 घंटे अहम हैं। इस दौरान वह स्वस्थ हो जाते हैं तो उनके लिए बेहद अच्छा साबित होगा। हम और मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’

सीतापुर जेल में बंद आजम खां :- रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप में आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं,लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है और वे जेल से बाहर हैं।

खबरें और भी हैं...