
IPL 2021 का थ्रोबैक वीडियो मुंबई इंडियंस ने किया शेयर, रोहित शर्मा की बिटिया आई नजर : आईपीएल की सबसे सफल टीम जिन्होंने सबसे ज्यादा पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है, मुंबई इंडियंस ने एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया से शेयर किया है. उस वीडियो में रोहित शर्मा की प्यारी सी बेटी समायरा शर्मा नजर आ रही हैं. इसमें वे दूसरों को खाना खिलाती दिख रही हैं.
Sharing is caring! 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 13, 2021
🎥 Sammy agrees as well 😋#OneFamily #MumbaiIndians #KhelTakaTak @ImRo45 @ritssajdeh @MXTakaTak MI TV pic.twitter.com/SuPiBmCw8r
इस खास वीडियो पर मुंबई इंडियंस ने कैप्शन लिखा, “शेयरिंग इज केयरिंग, सैमी भी मानती हैं.”
आपको बता दें कि समायरा को प्यार से सभी सैमी बुलाते हैं. उनके जन्म से लेकर अब तक के बेहद क्यूट वीडियो अक्सर सामने आते हैं. सैमी का जन्म साल 2018 में हुआ था.














