
बैतूल : एमपी के बैतूल जिले में पुलिस ऐसी शिकायत आई, जिसे सुनकर पुलिस सोच में पड़ गई। शिकायत करने वाली लड़की थी। कोरोना कर्फ्यू की वजह से उसकी शादी नहीं हो पा रही थी, डायल 100 पर फोन कर कहा कि मेरी शादी करवा दो। उसके बाद पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को थाने में बुलाया। दोनों के परिजनों की सहमति से मंदिर में शादी करा दी।
मामला बैतूल के भैंसदेही का है, जहां तुरंत शादी की जिद पर अड़ी एक प्रेमिका ने इतना हंगामा बरपाया कि पुलिस को उसकी प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करवानी पड़ी है। कोरोना कर्फ्यू से तंग यह जोड़ा लंबे समय से अपनी शादी का जतन कर रहा था। सख्त होते नियम कायदों की वजह से यह संभव नहीं हुआ। उसके बाद प्रेमिका ने शादी की ऐसी जिद पकड़ी कि उसने डायल हंड्रेड बुलवा ली।
बताया जा रहा है कि भैंसदेही थाना क्षेत्र के धाबा ग्राम पंचायत में रहने वाले प्रेमी जोड़े नेहा कुमरे और पवन कंगाले ने भैंसदेही थाने की हंड्रेड डायल को बुलाकर शादी कराने की मांग कर डाली। इसके बाद डायल हंड्रेड के कर्मचारी प्रेमी एवं प्रेमिका को भैंसदेही थाने ले आए। यहां पता चला कि प्रेमिका जिद पर अड़ी है कि उसकी शादी अभी की जाए। परिजनों और पुलिस के लाख समझाने और कोरोना कर्फ्यू की बात कहने के बाद भी प्रेमिका मानने को तैयार नहीं हुई।परिजन चाहते थे कि कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद वे उनकी शादी रीति रिवाज से धूमधाम से करेंगे। इश्क की आग में बेचैन जोड़ा मानने को तैयार नहीं हुआ।















