कोरोना काल में लोगो की मदद को आगे आया श्री श्याम ज्योत मण्डल

श्री श्याम ज्योत मण्डल, लखनऊ द्वारा विगत एक माह से ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिलिंग का सेवा कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।इस कार्य को मण्डल के सदस्य अनुपम मित्तल एवं श्री मुकेश अग्रवाल जी निःस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।

मण्डल के द्वारा लगभग 50 सिलिंडर की सेवा प्रतिदिन की जा रही है। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन गैस की आवश्यकता होने पर पेशेंट का आधार कार्ड एवं डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन की फोटोकॉपी/व्हाट्सएप पर देने पर तथा खाली सिलिंडर देने पर अगले दिन गैस रिफिल करा कर निःशुल्क दी जाती है। साथ ही किसी दवाई की आवश्यकता होने पर उसे एमआरपी पर उपलब्ध कराने की कोशिश भी की जाती है।इसके लिए अनुपम जी से 9415026373 एवं मुकेश जी से 9415010073 पर सम्पर्क किया जा सकता है

खबरें और भी हैं...