गोरखपुर में एंबुलेंस ड्राइवर ने एक किमी का किराया वसूला तीन हजार, दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज से एक किलोमीटर जाने के लिए तीन हजार रुपए वसूल लिए। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस प्रकरण में एंबुलेंस ड्राइवर और संचालक पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मजबूरन तीन हजार देकर ले जाना पड़ा मरीज
दरअसल, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के कुलदवा बारी निवासी ऋषिमुनि ने अपने बड़े भाई बशिष्टमुनि को रविवार को मोगलहा स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कोरोना की जांच पॉजिटिव आने पर सोमवार को डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

ऋषिमुनि ने बताया कि मेडिकल कॉलेज रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल पर खड़ी एंबुलेंस (UP 53 ET1912) के ड्राइवर ने अखिलेश पांडेय ने मेडिकल कॉलेज चलने की बात हुई तो तीन हजार रुपए मांगे। आपत्ति करने पर भी उसने किराया कम नहीं किया। मजबूरन उसे तीन हजार रुपए देकर मरीज को ले जाना पड़ा। सिटी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज के बीच की दूरी एक किमी है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

ऋषिमुनि ने अपने मरीज को भर्ती करवाने के बाद गुलरिहा थाने पर लिखित तहरीर दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर अखिलेश पांडेय और संचालक अखिलेश दूबे के खिलाफ धारा 384, 504 आईपीसी के तहत केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोरखपुर में प्रशासन ने तय किया था रेट

  • छोटी एंबुलेंस मारुति वैन/टवेरा/बोलेरो शहर में 1500 रुपए ऑक्सीजन के साथ बिना ऑक्सीजन के 1000 रुपए और शहर से बाहर जाने पर 15 रुपए प्रति किमी के हिसाब से।
  • एंबुलेंस वेंटिलेटर व अटेंडेंट के साथ बोलेरो/टवेरा शहर में 3000 रुपए और शहर के बाहर जाने पर 15 रुपए प्रति किमी के हिसाब से ऑक्सीजन के साथ।
  • लाइफ सपोर्ट बड़ी एंबुलेंस : फोर्स, विंगर, ट्रेवलर शहर में 5000 रुपए और शहर से बाहर जाने पर 15 रुपए प्रति किमी के हिसाब से वेंटिलेटर व ऑक्सीजन के साथ।
  • डेड बॉडी (सामान्य/कोरोना) बीआरडी मेडिकल कॉलेज या शहर से राजघाट तक 1500 रुपए और शहर से बाहर जाने पर 15 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से।

खबरें और भी हैं...