मेडिकल असेसमेंट कैम्प अफरा तफरी के बीच सम्पन्न

क़ुतुब अंसारी 
कैम्प में कैसे क्या होना है कोई बताने वाला नही था 
कई किलोमीटर दूर से आए बच्चे मजबूरन वापस हुए
बलहा ( बहराइच ) राजा बाजार में स्थित बी.आर.सी बलहा परिसर समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अन्तर्गत मेडिकल असिसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में छः साल से 18 साल वर्ष तक दिव्यांग बच्चों का मेडिकल टीम से जांच के बाद दिव्यांगता का प्रमाण पत्र जारी होता है कैम्प में विकास क्षेत्र बलहा शिवपुर नवाबगंज रिसिया के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण होना था परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय से अर्थो डॉ एन के सिंह, नेत्र के डॉ रिजवान ,ई एन टी के डॉ एम एम त्रिपाठी  मेन्टल के डॉ मोहित चन्दा की टीम आयी थीं ।
91बच्चों के पंजीकरण हुए थे उसमें से 70 बच्चों का परीक्षण किया गया समय से प्रचार प्रसार न होने के कारण ।आज देर से जानकारी होने के बाद सैकड़ो बच्चे आये मगर तीन बजे के बाद उनका परीक्षण नही हो सका और उनको पुनः सैकड़ो किलोमीटर वापस जाना पड़ा। कैम्प में कोई प्रकिया बताने वाला नही था दोपहर तक लोग इस इंतजार में बैठे रहे कि कैसे क्या होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट