नई दिल्ली। स्कूल के भीतर बच्चों के साथ शिक्षकों बर्ताव सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के दामोह में एक बार फिर से बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां कक्षा दो के छात्र के साथ शिक्षक ने मारपीट की है। छात्र की मां ने बताया कि आरोपी शिक्षिका ने बेटे को इसलिए मारा क्योंकि वह कुर्सी उठा रहा था, इस दौरान शिक्षिका के नाखून पर कुर्सी लग गई और वह गुस्सा से आग बबूला हो गई। जिसके बाद शिक्षिका ने बेटे की पिटाई शुरु कर दी। इस दौरान छात्र की आंख में चोट लग गई।
वहीं इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता देें कि स्कूल के भीतर छात्रों पर हिंसा पूरी तरह से वर्जित है। बावजूद इसके अक्सर स्कूलों के भीतर बच्चों के साथ मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं।
Madhya Pradesh: A class 2 student was injured yesterday in Damoh after he was thrashed by a teacher in school premises yesterday. His mother says "She hit him when he was trying to lift a chair. Her nails also hit him in his eyes." Police say "Investigation on, we'll take action" pic.twitter.com/rIXEXL09NQ
— ANI (@ANI) October 28, 2018