रंजिश के चलते अधिवक्ता को मारी गोली

भास्कर समाचार सेवा

रुड़की। शहर के पुरानी तहसील क्षेत्र में एक अधिवक्ता की घर के बाहर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई, जब वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस घटना के पीछे रंजिश की बात कह रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी उस्मान अधिवक्ता थे। बुधवार की देर रात पौने 12 बजे के करीब वह स्कूटी से कहीं गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह घर के पास पहुंचे तो उन्हें बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने पर वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास घरों में से लोग बाहर निकले और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। इससे पहले कि आसपास के लोग वहां पहुंचते, बदमाश फरार हो चुके थे। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी देहात परमिंदर डोबाल भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए। गंभीर हालत में अधिवक्ता को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस बदमाशों को चिह्नित कर रही है, शीघ्र ही धरपकड़ की जाएगी। घटना के कारणों का पता किया जा रहा है।

अधिवक्ताओं ने किया कोर्ट के ऑनलाइन वर्क का बहिष्कार

रुड़की। अधिवक्ता राव उस्मान की हत्या के विरोध में रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कोर्ट के ऑनलाइन वर्क का बहिष्कार किआ। चकबंदी और तहसीलदार कोर्ट का कार्य बंद कराया। उन्होंने अधिवक्ता राव उस्मान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान सचिव राव नावेद ने कहा कि जब तक हत्यारों की तो गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा यदि जरूरत पड़ी तो अधिवक्ता सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कोर्ट के ऑनलाइन वर्क का बहिष्कार किआ। चकबंदी और तहसीलदार कोर्ट का कार्य बंद कराया उन्होंने अधिवक्ता राव उस्मान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।

खबरें और भी हैं...