देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार नीचे आ रहा है। प्रदेश में कोरोना के 82 नए मरीज मिले हैं, जबकि कोविड के कारण केवल 2 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में 122 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2465 पर आ गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 339619 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 19293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 16937 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में जो 82 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, उनमें देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 38, अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 1, चंपावत में 4, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 4, पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 2, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 2 नए मरीज मिले हैं।
खबरें और भी हैं...
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून