पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर पर चलाया अभियान

टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल के समस्त शिक्षक सदस्यों द्वारा टि्वटर के माध्यम से रविवार को पुरानी पेंशन को लेकर एवं निजी करण को रोकने की मांग की गई. 

शिक्षकों के द्वारा ट्वीट के माध्यम से संदेश भेजा की निजी करण समाज के लिए  एक नासूर के समान है  अपने अभियान में उन सरकारों को भी निशाने पर लिया जिन्होंने चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली का वादा किया था और सरकार बनते ही उसे भूल गए हैं रविवार को  कुछ समय मैं # रीस्टोर ओल्ड पेंशन करने में लगातार संगठन के सदस्यों के द्वारा युद्ध स्तर पर यह अभियान चलाया गया संघ के अध्यक्ष चंद्रवीर  नेगी ने कहा कि यह दर्शाता है कि देश भर के शिक्षक कर्मचारियों को इस विषय को लेकर कितना गुस्सा है सरकार को इस बात को समझना  होगा  और इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. 

उन्होंने कहा  आज कोविड- 19  जैसी समस्या को देखते हुए सोशल मीडिया पर अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए जो यह अभियान सोशल मीडिया पर चलाया गया वह अपनी बात को मजबूती के साथ सरकार तक पहुंचा रहा है और उन्होंने मांग की शीध्र सरकार को ओ पी एस लागू कर देना चाहिए जो कि संपूर्ण राष्ट्र के हित में होगा. 

 इस कार्यक्रम में  संगठन के द्वारा सांकेतिक  धरना भी दिया गया जिसमें इस अवसर पर जाखणीधार के अध्यक्ष विजेंद्र पवार, रोशनलाल शाह, अजयवीर रमोला, अनिल नेगी हेमलता नेगी , सरिता नौटियाल,  राकेश चौहान, कुलवीर चौहान, आदि लोग उपस्थित थे.