लखनऊ में बदमाशों के हौसले बुलंद :  अपराधियों की मदद से पुलिस करेंगी खूनी लुटेरों की तलाश 

योगेश श्रीवास्तव 
लखनऊ। विभूतिखंड क्षेत्र स्थित उर्दू एकेडमी के सामने सोमवार को बिहारी गैस एजेंसी के 45 वर्षीय कैशियर श्याम सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या के मामले पुलिस की नजरें राजधानी लखनऊ के सूचीबद्ध अपराधियों पर है। खूनी लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमें पुराने करीब 25 सूचीबद्ध बदमाशों को चिन्हित किया है,जिनके बारे में गहन छानबीन कर रही है। इसके अलावा सीमावर्ती जिलों के सूचीबद्ध बदमाशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। उधर जानकार सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच टीम की नज़र चिनहट के एक हिस्ट्रीशीटर पर भी है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक

खूनी लुटेरों की गर्दन तक पहुंचने के लिए एसपी क्राइम व एसपी उत्तरी के नेतृत्व में कुल 12 टीमें लगाई गई हैं,जबकि सात टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 25 सूचीबद्ध बदमाशों को चिन्हित किया गया है। एसएसपी का कहना है कि गैर जनपदों के सूचीबद्ध संगठित अपराधियों पर भी पुलिस नजरें गड़ाये हुए है।
विभूतिखंड के उर्दू एकेडमी के सामने सोमवार को दिनदहाड़े बिहारी गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की बदमाशों ने हत्या व लूट की, जब वे बैंक ऑफ इंडिया में दस लाख रुपये जमा करने जा रहे थे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें उसी दिन से लूट के दौरान हत्या करने वाले अपराधी तक पहुंचने खूनी शूटरों की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस पुराने अपराधियों की कुंडली भी खंगालने की कोशिश कर रही है, लेकिन 24 घंटे की पड़ताल में यह तय नहीं सका है कि किन गिरोह के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ की, लेकिन उनसे भी कोई पु ता सुबूत नहीं मिल सका। वहीं सीसीटीवी फुटेज में मिली लुटेरों की तस्वीर के आधार पर सूचना देने वाले को इनाम देने के साथ उसका नाम गोपनीय रखने की घोषणा की है। एसएसपी ने बीते 30 जुलाई को राजभवन के पास हुई घटना की तरह इसमें भी लोगों से सूचना देेने की अपील की है। सूचीबद्ध व पुराने अपराधियों को सीसीटीवी फुटेज में मिली तस्वीरे दिखाकर उन खूनी लुटेरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन्होंने कैशियर श्याम को मौत की नींद सुलाया।
हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस अफसर मंगलवार को भी घटनास्थल का जायजा लिया और जेल में निरूद्ध अपराधियों की भी मदद ले रही है। इसके अलावा गैर जिलों के उन बदमाशों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है जो बीते दिनों लखनऊ व आसपास के जनपदों में हुई इस तरह की घटना में शामिल रहे हैं। उधर क्राइम ब्रांच व तीन-चार थानों की पुलिस चिनहट और हजरतगंत तथा गोमतीनगर में डेरा डाले हुए हैं। उनकी निगाहें एक सूचीबद्ध शूटरों पर जमी हुई है।

योगी ने की मृतक कैशियर के परिजनों को पांच लाख रूपये के सहायता की घोषणा

योगी ने की मृतक कैशियर के परिजनों को पांच लाख रूपये के सहायता की घोषणा

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस एजेंसी के मृतक कैशियर के परिजनों को पांच लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की है।

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार को गैैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। श्री योगी ने पुलिस को इस घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने मंगलवार को मृतक कैशियर के परिजनों को पांच लाख रूपयों के आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होने इस घटना में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने एक गैैस एजेंसी के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह (45) साढ़े दस बजे के करीब विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया में दस लाख रुपये जमा करने गये थे। बैंक के सामने उर्दू एकेडमी रोड पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और रुपये जमा करने के लिए आगे बढ़े। इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और नीचे उतरकर श्याम सिंह के पीछे से पीठ पर गोली मार दी। गोली सीने को चीरते हुए निकल गई। श्याम सिंह लहूलुहान होकर गिर गया। दोनों बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। घायल कैशियर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें